मौसम

Introduction:

सर्दी में कीड़े मकौड़े या जीव जंतु भी अपने बिल में छुपे रहते है । कभी कभी वो गर्मी खोजते हुए हमारे कमरे के अंदर आते है। 

What does this creature or plant look like?:

कल मैंने अपने कमरे में एक कीड़ा देखा । उसके चार टाँग थे। इसका शरीर भूरा रंग का है और इसके सिर पर दो श्रृंगिका भी है। इसकी पीठ पर त्रिभुजाकार नमूना है। 

How did I feel when I saw it?:

मुझे कीड़े मकौड़े बिलकुल पसंद नहीं  है। मुझे ऐसा भी लगा कि मेरे कमरा साफ नहीं है और हर बार की तरह मैं आलस के कारन अपना कमरा साफ़ नहीं करता।

Where does it live?:

अब यह कीरा मेरी खिड़की में रहता है लेकिन मुझे आशा करता है कि कुछ दिनों में वह मेरी खिड़की से निकल जायेगा। मेरे दोस्त भी अपने कमरे में इन कीड़ों को देखते हैं। जब मोंटेज़ुमा में वर्षा होती है, तब कीड़े हमारे कमरों और खिड़कियों में आते हैं। आमतौर पर किट हमारी आस-पास प्राकृतिक जगहों में रहते है। उन्हें गरम मौसम बहुत पसंद है।

How does it use its environment to survive?:

वह अपनी सुरक्षा के लिए हमारे कमरे के अंदर आने की कोशिश करते हैं। उन्हें ठंड बिल्कुल नहीं पसंद है, तो वे गर्मी के लिए हमारे कमरे के अंदर आते हैं।

What can harm this creature or plant? Are we worried about it?:

पसंद न होने के बावजूद मई इन्हे नहीं मारता क्यूंकि इन कीड़े मकोड़ों का वातावरण के संरक्षण में योगदान है ।

Location:
Montezuma New Mexico