Nature News

Number of sunny days this week: 7
Number of cloudy days this week: 3
Number of rainy days this week: 0
Number of snowy days this week: 0
Number of windy days this week: 3
What is the air temperature right now in Fahrenheit?: 67
How was the weather this week?:

मोंटेजुमा का मौसम रेगिस्तान की तरह है। सवेरे बहुत हवा चलती है और इसलिए मौसम बहुत ठंडा होता है। इसकी वजह यह है कि सवेरे सूर्य की रौशनी कम होती है। पहाड़ी इलाका होने के कारन धुप के बिना बहुत ठण्ड लगता है। परन्तु दोपहर को सूरज निकलने पर मौसम बहुत सुहावना लगने लगता है। कभी - कभी अधिक धुप से भीषण गर्मी होती है। सितम्बर से पतझड़ की शुरुआत होती है और दो महीने में शायद बर्फ पड़ेगा। रात को भी सवेरे की तरह ठण्ड होता है क्योंकि रात में भी बहुत हवा चलती है |

What animals did I see this week? :

मोंटेजुमा में कई तरह के जानवर देखने को मिलते है। हमारे चारों तरफ कई तरह की चिड़ियाँ चहचहाती है और अनेक तरह की कीट पतंग देखने को मिलते है। मैंने ऐसा भी सूना है कि लोग अपने जूते या कमरे में बिच्छू देखते है।  कमरा वातानुकूल न होने के कारन हमे अपनी खिड़कियां खुली रखनी परती है।  इस वजह से कई छोटे बरे कीड़े मकौड़े कमरे में घुस आते है | इनमे से कुछ काफी दिलचस्प होते है। 

Pages