न्यू मेक्सिको का इतिहास

Location:
Gallup, New Mexico
Latitude/Longitude:
35.528078300000, -108.742584300000
Journal Entry:

न्यू मेक्सिको का इतिहास बेहद मज़ेदार है। यहाँ विभिन्न तरह की लोग रहते है क्योंकि अंग्रेज़ और स्पेनी के उपनिवेशन से लोग न्यू मेक्सिको को आते-जाते रहे है। इसी वजह से कई बार यह सवाल खरा हो जाता है की : न्यू मेक्सिको की धरती पर किसका हक़ है?

अमरीकी सरकार और यहाँ के निवासियों में यह हमेशा एक मतभेद का कारन रहा है | इसलिए यहाँ के बहुत सारे आदिवासी अमरीकी सरकार से नाखुश रहते है। पुराने दिनों में सरकार आदिवासियों के ज़मींन को औद्योगीकरण के लिए नष्ट करती थी और इन लोगों को मानव अधिकार भी नहीं प्राप्त थे। लेकिन अब सरकार अपनी इन विफलताओं को सही करने में लिए आदिवासी क्षेत्रों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित कर रही है। परंतु कुछ लोगों के अनुसार यह काफ़ी नहीं है और कुछ लोगो का यह भी मानना है कि जो गहरा प्रभाव यहाँ की रीति और संस्कृति में हुआ है उसे दूर करना कठिन है | जैसेकि सरकार कि वर्षो कि उपेक्षा कि कारन यह प्रजातियां समाज की मुख्यधारा से काफी दूर हो चुकी है और इससे हमारे संप्रदाय में भी इन लोगों कि प्रति आदर या सम्मान का भाव कम है।

Pages