विभिन्न लोगों के विभिन्न दृष्टिकोण

जिस प्रकार मेरे और मेरे दोस्तों के बीच मतभेद दिखने को मिला उसी प्रकार हर एक मनुष्य के दृष्टिकोण में फर्क देखने को मिलता है | जैसे की आप अमरीका और दूसरे देशो के बारे में सोचे तो वहां भी कई मतभेद दिखने को मिलते है | सबसे बारे फर्क जो मुझे दिखा वो था समय का सही उपयोग | अमेरिका में लोग समय के काफी पाबंद है, अगर आप किसीको मिलने का समय बताते है और सही समय पर हाज़िर नहीं होते तो दूसरा व्यक्ति कुछ देर के बाद यह समझ लेता है कि आप नहीं आएंगे | इसका अर्थ है आपको दुसरो के समय का सम्मान करना है |

लेकिन जब मै भारत में था, तो यह पाया की लोग समय तो उतना महत्तव नहीं देते, इस कारन मुझे कभी कभार किसी से मुलाक़ात करने के लिए काफी समय तक रुकना पड़ा |

यह सिर्फ नज़रये का फर्क है पर जब दो विभिन्न देशों के लोग एक ही स्थिति में होते है तो एक दूसरे का सम्मान करना ही उचित है |

Pages