विभिन्न लोगों के विभिन्न दृष्टिकोण

Journal Entry:

नमस्ते, सलाम, सत श्री अकाल !
मेरी एक कहानी अलग विभिन्नः लोगों के दृष्टिकोण के बारे में। 2018 में, मैं अपने दोस्तों के साथ मैक्सिको गया। हमने वहां घूमने फिरने की योजना बनायीं थी | जब कई लोग एक साथ कोई भी काम करते है तो मनमुटाव होने की सम्भावना भी ज़्यादा होती है | ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ | एक दिन हमे चार पर्यटक स्थलों को देखने का निर्णय लिया | यह जगह काफी दूर होने के कारन हमे सुबह सुबह निकलना था | "हिएवे ेल अगुआ" नामक स्थान जिसका हिंदी में मतलब 'उबलता पानी' होता है, एक खूबसूरत जगह है। यहाँ की चट्टान एक झरने की तरह दिखती है। वहां पर हमने बहुत मजे किये | हमने कोई योजना नहीं बनायीं थी, बस युहीं एक अनजान जगह में प्रकृति का आनंद उठाते हुए छुट्टियां बिता रहे थे |

जब तक हम दूसरी जगह पहुंचे, सभी जगह और दुकानें बंद हो चुकी थीं। इसपर मुझे गुस्सा आया, मैंने सब को बार बार जल्दी निकलने को कहा था, फिर भी सब देर से निकले। इतनी दूर आने के बाद भी अगर कुछ देखने को न मिले तो क्रोधित होना तो सामान्य था |

Pages