नेटिव अमेरिकन (आदिवासी) सांस्कृतिक नृत्योत्सव - पाउ वाउ

Why does the community have this tradition?:

नेटिव अमेरिकन लोगों की कहानी बहुत ही दुखद है। भूतकाल में (१६००-१९७०) नेटिव अमेरिकन लोगों का हाल बिगड़ता रहा,  शुरू में वे लोग अंग्रेजो  और अमरीकन के साथ काम करते थे। फिर, अमरीकी सरकार ने इन जनजातीयों से उनकी ज़मीन जब्त कर ली। कई नेटिव अमेरिकन लोगों की हत्या की गई और उन्हें अपने देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने दिया गया। अमरीकी सरकार ने इन्हें अपने परम्पराओ से दूर करने की कोशिश की। वक़्त के साथ कई तरह के मानवाधिकार बदलाव के कारन आज आम जनता में इन् प्रजातियों के प्रति संवेदना बड़ी है और कई इतिहासकार पुराणी संस्कृतियों को बचने के लिए काम भी कर रहे है |

Is this tradition connected to its environment? How?:

जहां भी नेटिव अमेरिकन समुदाय होते हैं वहीं पाउ-वाउ का उत्सव मनाया जाता हैं। आजकल बहुत सारे नेटिव अमेरिकन लोग शहरों में रहते हैं। वे अपनी संस्कृति अपने साथ लाते हैं। विश्व का सबसे प्रगतिशील देश होने के बावजूद अमरीका इन आदिम प्रजातियों को बचने का जो काम कर रही है वो प्रसंगशनिय है | बदलते समय के साथ पुराने और नए संस्कृतियों को साथ लेकर चलना और आने वाली पीड़ी के लिए उन्हें संरक्षित करना भी हमारा कर्त्तव्य है और यह तो सिर्फ़ यूनाइटेड स्टेट्स ओफ़ अमेरिका ही कर सकता है !

Location:
ह्यूस्टन, टेक्सस Houston, Texas

Pages