एक नई शुरुआत

Journal Entry:

मेरा जन्म भारत/ हिंदुस्तान/ इंडिया में १९९२ में इलाहबाद में हुआ था। मेरा परिवार अब भी इलाहबाद में ही रहता है।इलाहबाद उत्तर प्रदेश में है। आपने इलाहबाद का नाम शायद अमिताभ बच्चन के सम्बंध में या फिर महाकुम्भ मेले के लिए सुना हो। मैंने अपनी स्कूल की पढ़ाई वहीं के एक कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की। बचपन से हे मुझे किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ था और अक्सर मैं हाथ में चौक लेकर स्लेट पर लिख, काल्पनिक बच्चों को एक टीचर की तरह पढ़ना सिखाती थी। मुझे आशा नहीं थी की मैं बड़े होकर अध्यापिका की भूमिका निभाऊँगी। बारवी के बाद मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में बी॰ए की डिग्री प्राप्त की। बी॰ए के बाद मुझे जर्नलिसम करना था पर किताबों ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा तो मैंने अपना एम॰ए भी अंग्रेज़ी साहित्य में ही दिल्ली से पूरा किया। ५ साल इतना साहित्य पढ़ने के बाद उसे पढ़ाने की जिज्ञासा जागी, तो मैंने कई संस्थाओं के साथ अंग्रेज़ी पढ़ाने का काम किया। मैंने कई विद्यार्थियों को पढ़ाया-- हर उम्र के- छोटे भी और बड़े भी। तब तक मुझे अंग्रेज़ी भाषा पढ़ने और पढ़ाने, दोनो से हे काफ़ी लगाव हो गया था। आगे पढ़ने की इक्षा से मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय में एम॰फ़िल किया और भारत की बहुभाषी शिक्षा पर अपना शोध-निबंध लिखा। 

Pages